इजरायल और हमास के बीच युद्ध में तेजी से हमले हो रहे हैं. दोनों ही ओर से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सोमवार को आपातकालीन की. लेकिन इस बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद साझा बयान में देने में विफल रही.
90 मिनट तक चली इस बैठक में अमेरिका ने परिषद के 15 सदस्यों से हमास की कड़ी निंदा करने का आह्वान किया. लेकिन राजनयिकों ने कहा कि रूस के नेतृत्व वाले सदस्य फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह की निंदा करने के बजाय व्यापक फोकस की उम्मीद कर रहे थे.
इजराइल के ऑपरेशन Swords of Iron के दौरान अब तक 700 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है. 2 हजार 150 लोग घायल है. इस दौरान इजराइल की तरफ से हमास के 653 ठिकाने को निशाना बनाया गया है.