Israel Hamas War: भारत द्वारा फिलिस्तीन को भेजी गई राहत सामग्री मिस्र पहुंच गई है. रविवार शाम भारतीय वायुसेना का C17 विमान मिस्र के अल-अरिश हवाई अड्डे पर सामान को लेकर पहुंचा. यहां भारतीय राजदूत अजीत गुप्ते ने राहत सामग्री को लिया. अब यहां से सारा सामान रफा बॉर्डर के लिए फिलिस्तीन पहुंचाया जाएगा.
बता दें कि इस 38.5 टन की राहत सामग्री में 6.5 टन मेडिकल सहायता का सामान है और 32 टन आपदा में काम आने वाला सामान है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल सहायता के तौर पर पेनकिलर जैसी कुछ जरूरी दवाइयां हैं. साथ ही कुछ सिरप भी हैं. जरूरी सर्जिकल इक्विपमेंट्स भी भेजे गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Israel Hamas War: भारत ने फिलिस्तीन को भेजी मदद, 38.5 टन मेडिकल और आपदा राहत सामग्री रवाना
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के बीच बात हुई थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद भेजने का आश्वासन दिया था.
बता दें कि 7 अक्टूबर की सुबह चरमपंथी संगठन ‘हमास’ ने इजरायल पर हमला कर दिया था. तभी से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस जंग में अब तक लगभग 5000 लोगों की जान गई है. वहीं हजारों लोगों के घायल होने की खबर है.