Israel-Hamas War: राजधानी दिल्ली स्थित इजराइल दूतावास के पास फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन किया गया. इसमें SFI यानी स्टूडेंट फेडेरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े छात्र शामिल हुए. इस दौरान भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. खबर है कि पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर इकट्ठा हो रही थी, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी वीडियो में कुछ लोग 'फिलिस्तीन तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगाते भी दिख रहे हैं.
प्रदर्शन के दौरान SFI के एक कार्यकर्ता ने कहा, 'फिलिस्तीन में जो कुछ भी हो रहा, उसे रोका जाए, क्योंकि ये अमानवीय है. सभी लोगों को इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर बोलना चाहिए.'
इसे भी पढ़ें- Israel Hamas War: गाजा पर एक बार फिर एयर स्ट्राइक कर रहा इजराइल, भीषण युद्ध की आशंका बढ़ी
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर से हमास इजराइल के बीच जारी जंग में अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है. वहीं, बीते दिनों गाजा पट्टी में घायलों की मदद के लिए मिस्र से सटे रफा बॉर्डर को भी खोला गया. इधर, भारत ने भी 38.5 टन राहत सामग्री को फिलिस्तीन के लिए भेजा है.