Israel Hamas War: इजराइल- हमास युद्ध के 13वें दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गुरुवार को इजराइल पहुंचे हैं. अपने इजरायली दौरे में पीएम सुनक दुनिया को ये सन्देश देने वाले हैं कि इस मुश्किल घड़ी में ब्रिटेन इजरायल के साथ खड़ा है.
इस दौरान ब्रिटिश पीएम सुनक इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाक़ात भी करेंगे. इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजराइल पहुंचे थे.
बता दें बीते 7 अक्टूबर से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. इस जंग में अब तक 4900 लोगों के मारे जाने की खबर है.