Israel-Hamas War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि,'गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद क्षति से गहरा सदमा लगा. मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना.'
पीएम मोदी ने लिखा कि, 'संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है.' पीएम मोदी ने अपील की है कि हमले को लेकर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: बुधवार को इजरायल पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ट्वीट कर दी जानकारी
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के समर्थन में तेल अवीव पहुंचे. यहां वो इजरायल-हमास युद्ध को लेकर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से वार्ता करेंगे.
बता दें गाजा के अस्पताल पर बुधवार सुबह हमला हुआ. इसे लेकर इजरायल और हमास एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस हमले में कुल 500 लोगों की मौत की खबर है.
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: अस्पताल पर अटैक को लेकर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज