Israel Hamas War: इजरायल 7 अक्टूबर के बाद लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है. एक मानवाधिकार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल ने गाजा पट्टी पर 25,000 टन से अधिक विस्फोटक गिराए हैं. यूरो-मेड ह्यूमन राइट्स मॉनिटर ने कहा कि इजराइल द्वारा गाजा पर गिराए गए बम दो परमाणु बमों के बराबर हैं.
जिनेवा स्थित संगठन ने कहा कि अमेरिका द्वारा हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बमों का वजन 15,000 टन था.
यह देखते हुए कि हिरोशिमा का क्षेत्रफल 900 वर्ग किलोमीटर है, जबकि गाजा का क्षेत्रफल 360 वर्ग किलोमीटर से अधिक नहीं है, यूरो-मेड ह्यूमन राइट्स मॉनिटर ने कहा कि गाजा पर गिराए गए बम जापानी शहर पर गिराए गए बम से दोगुने शक्तिशाली हो सकते हैं.
इसमें कहा गया है कि इजराइल ने अब तक गाजा पर 10,000 बम गिराए हैं और 12,000 लक्ष्यों को निशाना बनाया है