Israel-Hamas War : इजराइल-हमास युद्ध लगातार 14 दिनों से जारी है. इस बीच गुरुवार को हमास-नियंत्रित आंतरिक मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि 'गाजा पट्टी में एक चर्च परिसर में शरण लेने वाले कई विस्थापित लोग इजरायली हमले के बाद मारे गए और घायल हो गए. मंत्रालय ने कहा कि हमले में ग्रीक ऑर्थोडॉक्स सेंट पोर्फिरियस चर्च के परिसर में 'बड़ी संख्या में मारे गए.
चर्च परिसर में मौजूद लोगों ने न्यूज एजेंसी एपीएफ से बातचीत के दौरान कहा कि हमला पूजा स्थल के करीब एक लक्ष्य को निशाना बनाकर किया गया था, जहां फिलिस्तीनी क्षेत्र में युद्ध छिड़ने के कारण कई गाजा निवासियों ने शरण ली थी.वहीं इजरायली सेना ने एएफपी को बताया कि वह कथित हमले की जांच कर रही है.
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि कहा कि इस हमले में चर्च के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बगल की इमारत ढह गई, साथ ही कई लोग घायल हो गए. बता दें सेंट पोर्फिरियस चर्च गाजा में अभी भी उपयोग में आने वाला सबसे पुराना चर्च है.