Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. नेतन्याहू की सेना अब गाजापट्टी में घुस गयी है और गाजा को पूरी तरह से खाली करने का आदेश दे दिया है. इस पर संयुक्त राष्ट्र ने आपत्ति जताई है. इस बीच इजरायल ने गाजा के उत्तरी इलाके में रहने वाले करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटे के अंदर जगह खाली करने को कहा जिसके बाद शुक्रवार को गाजा के कई लोगों को घर छोड़कर जाते हुए देखा गया. एपी न्यूज के मुताबिक इजरायल ने गाजा छोड़कर जाने वाले लोगों पर हवाई हमले किये
इस बीच संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने उत्तरी गाजा से लोगों को भाग जाने के आदेश की निंदा की है और कहा है कि वहां कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है.
इस युद्ध में अब तक गाजा में मरनेवालों की संख्या करीब 1900 और घायलों की संख्या करीब 8 हजार हो गयी है वहीं इजरायल में 1300 लोगों की मौत हुई है जबकि 2800 लोग घायल हुए हैं.
Operation Ajay: 'ऑपरेशन अजय' के तहत भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था इजराइल से भरेगा उड़ान