Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के युद्ध के बीच सोमवार को खबर आई कि हिजबुल्लाह ने फिर से इजरायली सेना पर हमला किया है. हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल के बिरानिट में एक एंटी मिसाइल दागी, जिससे पूरा बेस नष्ट हो गया है.
इजरायली समाचार एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने इस रॉकेट हमले की घटना की पुष्टि की है. बता दें कि हिजबुल्लाह ने 2 बुर्कान हेवी कैलिबर मिसाइल से अटैक किया है, जिससे बेस में आग लग गई. उधर, पलटवार करते हुए IDF ने भी दक्षिणी लेबनान में नकौरा और माउंट लाबौनेह के बाहरी इलाके में गोलीबारी की.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की सेना गाजा में घुसकर जमीनी स्तर पर हमास के आतंकियों का सफाया कर रही है. 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस पर इजरायल की सेना ने 30 ऐसे बच्चों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसको हमास के आतंकियों ने बंधक बनाकर रखा हुआ है. इजरायली सेना ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उन्हें घर वापस लाने के लिए गुहार लगाई है.
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला किया था. इसके बाद इजरायल ने भी पलटवार करते हुए बमबारी की. ये लड़ाई पिछले 45 दिनों से चल रही है.