Israel-Hamas War: इज़राइल-हमास युद्ध के बीच हेट क्राइम का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, अमेरिका में एक 71 साल के व्यक्ति ने कथित तौर पर छह साल के मुस्लिम लड़के की हत्या कर दी और उसकी मां को घायल कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित लड़के का परिवार आरोपी व्यक्ति का किराएदार था. शख्स के अंदर नफरत इस कदर भरी थी कि उसने एक दो नहीं बल्कि पूरे 26 बार पीड़ित पर चाकू से वार किया.
पुलिस ने हेट क्राइम बताते हुए कहा कि पीड़ित मुस्लिम परिवार को इज़राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण निशाना बनाया गया था. हालांकि आनफानन में पीड़ित लड़के को पास के अस्पताल ले जाया गया.
जहां डॉकटर्स की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, लड़के की मां के शरीर पर एक दर्जन से अधिक चाकू से वार के निशन मिले. जिसे डॉकटर्स की टीम बचाने की कोशिश कर रही है.