Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच, सोशल मीडिया पर हमास आतंकवादियों के खौफनाक अपराध भी सामने आ रहे हैं.
इजराइल की ओर से जारी किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि माता-पिता और बच्चों सहित एक इजरायली परिवार को हमास के आतंकवादियों ने कैद कर लिया है.
कई रिपोर्टों में कहा गया है, आतंकवादियों ने माता-पिता के सामने उनकी एक बेटी की हत्या कर दी.
वीडियो में एक कपल को अपने नाबालिग बेटे और बेटी के साथ फर्श पर बैठे हुए दिखाया गया है. ये वीडियो काफी मार्मिक है इसमें बेटा अपने पिता से पूछ रहा है कि आपने हाथों पर खून क्यों लगा हुआ है? ये कहकर वो रोने लगता है.