Israel Hamas War: इजरायली हमले में गाजा पुरी तरह से तहस-नहस हो गया है इस बीच इस ताबडतोड़ हमले में हमास के स्पेशल फोर्स का कमांडर बिलाल अल कादरा मारा गया है. इसके अलावा रातभर हुए हमले में हमास और इस्लामिक जिहाद के दूसरे सदस्य भी मारे गए. इजराइल ने हमास के मुख्यालय पर भी जमकर गोलीबारी की है.
इज़रायली सेना के प्रवक्ता ने उत्तरी गाजा में रहने वाले लगभग 1.1 मिलियन फलस्तीनियों को दक्षिण की ओर जाने का नया आदेश जारी किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि हमारी चेतावनियां सुनें और आप लोग दक्षिण की ओर जाएं.
गाजा में पिछले सप्ताह इजरायली बमबारी में 47 परिवार समेत 500 लोग मारे गए है. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह तक गाजा पट्टी में कुल 2,329 से अधिक लोग मारे गए और कम से कम 9,000 लोग घायल हुए.