इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर अमेरिका ने इजराइल को चेतावनी दी है. अब-तक इजराइल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा अमेरिका ने इजराइल को आगाह किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को चेतावनी देते हुए बाइडेन ने कहा कि इजराइल गाजा पर कब्जा ना करें.
यह इजराइल की एक बड़ी गलती होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा से हमास के खात्मे पर अपनी सहमति जताई है. लेकिन जमीनी युद्ध और गाजा पर इजराइली कब्जे को सही नहीं बताया है.
बता दें कि सात अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद अमेरिका ने इजरायल के साथ खड़े होने की बात की है. इजरायल की मदद के लिए अमेरिका ने अपने दो एयर क्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप भेजे हैं.
इसके साथ ही अमेरिका इजरायल को हथियारों की सप्लाई भी कर रहा है. उधर, इजराली सेना गाजा पट्टी पर आक्रामक है. सेना की ओर से लागातर गाजा पर हमले किए जा रहे