इजरायल ने संघर्ष के बीच एक ऐसी सरकार बनाई है जिसमें सभी पार्टियों को शामिल किया गया है. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास जंग के लिए विपक्षी दलों के साथ मिलकर यूनिटी गवर्नमेंट बनाई है.
बता दें कि युद्ध के दौरान यूनिटी गवर्नमेंट या वॉर कैबिनेट बनाने का फैसला लिया जाता है और इजरायल में 1973 के बाद पहली बार यूनिटी गवर्नमेंट बनाने का फैसला लिया गया है. इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री येर लैपिड ने कहा कि जंग के समय देश की आंतरिक राजनीति से कोई मतलब नहीं है.
विरोधी पार्टी को राजनीति से ऊपर उठकर देश को सपोर्ट करना है, हम आर्मी और सरकार को पूरा सपोर्ट करेंगे. गैंट्ज़ की नेशनल यूनिटी पार्टी के एक संयुक्त बयान में जानकारी दी गई कि पीएम नेतन्याहू और पूर्व रक्षा प्रमुख ने यूनिटी गवर्नमेंट पर सहमति जताई और कहा कि इजरायल सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर राष्ट्र के समर्थन में लड़ाई लड़ रहा है.
Israel Hamas Conflict: भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्च किया, इजराइल में फंसे भारतीयों को निकाला जाएगा