Israel-Hamas War: इजराइल ने शुक्रवार रात गाजा में जमकर बमबारी की. युद्ध की शुरुआत के बाद से ये सबसे बड़ी बमबारी थी. इजराइली रक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने गाजा पर सबसे बड़ी हवाई बमबारी के दौरान हमास की 150 भूमिगत सुरंगों को निशाना बनाया. द गार्जियन ने आईडीएफ सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
शुक्रवार को इजराइली वायुसेना द्वारा रात भर किए गए हवाई हमले के बाद गाजा में मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन पूरी तरह से काट दिया गया. आईएफडी प्रवक्ता ने कहा कि लड़ाकू सुरंगों, भूमिगत युद्ध क्षेत्रों और भूमिगत आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करने के लिए 100 जेट विमानों को काम पर लगाया गया था.
बता दें कि हमास के एक बयान में कहा गया है कि वह जमीन पर आईडीएफ के साथ लड़ाई में लगा हुआ था.
Israel-Hamas War: गाजा पर यूएनजीए के प्रस्ताव पर भारत ने बनाई दूरी, दिया इजरायल का साथ!