Israel-Hamas War: लेबनान के आधिकारिक मीडिया ने कहा कि इजराइली ड्रोन ने शनिवार को लेबनानी क्षेत्र में एक वाहन पर हमला किया. लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि ड्रोन ने इजइराली सीमा से लगभग 45 किलोमीटर दूर लेबनान के तट पर जहरानी क्षेत्र में एक खेत पर एक पिक-अप ट्रक को निशाना बनाया. हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा हमले के बाद इजराइल की लेबनान से तनातनी बढ़ गई है. ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच लगातार गोलीबारी होती रहती है.