Gaza Air Strike: इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर जंग के हालात पैदा हो गए हैं. दरअसल, इजराइल (Israel) ने शुक्रवार को गाजा पर कई हवाई हमले किए. इस हमले में हमास (Hamas) के एक वरिष्ठ कमांडर समेत कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर है. वायरल हो रहे वीडियो इस हमले की गंभीरता को समझाने के लिए काफी हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे आग उगलते रॉकेट गाजा पर बरस रहे हैं. इजराइल की बमबारी से लोगों में दहशत है. वहीं, हमले के बाद इजराइल ने कहा है कि कब्जे वाले पश्चिमी तट (West Bank) में इस सप्ताह की शुरुआत में एक वरिष्ठ फलस्तीनी विद्रोही की गिरफ्तारी के कारण बढ़े तनाव के बीच उसने शुक्रवार को गाजा (Gaza) पर हमला किया. ऐसे में सवाल है कि क्या इज़राइल और फिलिस्तीन चरम पर पहुंचा तनाव किसी बड़े जंग को अंजाम देगा?
इजराइल ने क्यों कि हमला?
बता दें कि इजराइल और फिलिस्तीन (Palestine) के हमास के बीच पिछले 15 सालों में चार बार युद्ध हो चुका है. वहीं इस दौरान कई छोटी-मोटी झड़पें भी हुई हैं. हाल के दिनों में सबसे भीषण लड़ाई मई 2021 में हुई थी और इस साल की शुरुआत में भी इसकी आशंका बढ़ गई थी. गौरतलब है कि इजराइल ने इस सप्ताह की शुरुआत में गाजा के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया था और सीमा पर अतिरिक्त जवानों को भेजा था. 1 अगस्त को कब्जे वाले पश्चिमी तट में हमास के एक वरिष्ठ सदस्य की गिरफ्तारी के बाद हमले की आशंका को देखते हुए इजराइल ने ऐसा किया था.
हमास की इजराइल की धमकी
इस हमले के बाद हमास की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. हमास के प्रवक्ता फावजी बरहोम ने कहा कि गाजा के खिलाफ भड़कावे की कार्रवाई शुरू करने वाले इजराइली दुश्मनों ने नया अपराध किया है, जिसकी कीमत उन्हें चुकानी होगी. हमास के नेता जाइल अल नाखला ने ईरान से अल मायदीन टीवी नेटवर्क के माध्यम से कहा कि हम लड़ाई शुरू कर रहे हैं और फलस्तीनी प्रतिरोध को इस आक्रामकता के खिलाफ एकजुट खड़ा होना होगा.
‘हम लड़ाई शुरू कर रहे हैं’
हमास के प्रवक्ता फावजी बरहोम ने कहा, ‘‘गाजा के खिलाफ भड़कावे की कार्रवाई शुरू करने वाले इजराइली दुश्मनों ने नया अपराध किया है, जिसकी कीमत उन्हें चुकानी होगी.’’ हमास के नेता जाइल अल नाखला ने ईरान (Iran) से अल मायदीन टीवी नेटवर्क के माध्यम से कहा, ‘‘हम लड़ाई शुरू कर रहे हैं और फलस्तीनी प्रतिरोध को इस आक्रामकता के खिलाफ एकजुट खड़ा होना होगा.’’