LTTE leader Alive: लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम (LTTE) प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण (Velupillai Prabhakaran) जिंदा है या नहीं, इसको लेकर हलचल शुरू हो गई है. इस बीच खबर है कि श्रीलंका सरकार (Government of Sri Lanka) इस बारे में जांच करेगी. श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी (Foreign Minister Ali Sabri) ने कहा कि मंत्रालय रिपोर्ट की जांच करेगा.
दरअसल वर्ल्ड तमिल फेडरेशन के अध्यक्ष पाझा नेदुमारन (Pazha Nedumaran, President of the World Tamil Federation) ने LTTE प्रमुख प्रभाकरण को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. पाझा ने बताया कि प्रभाकरण जिंदा है और जल्द ही उनकी वापसी होगी. नेदुमारन ने कहा कि प्रभाकरण स्वस्थ हैं और अपने परिवार के संपर्क में हैं.