Iran Hijab News: ईरान में जहां महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर संघर्ष कर रही हैं वहां की संसद (Iranian parliament) ने एक नया कानून लाकर उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है. नया कानून महिलाओं की ड्रेस कोड (dress code) को लेकर है. जिसके मुताबिक यदि कोई महिला हिजाब नहीं पहनेगी (won't wear hijab) तो उसे 49 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ेगा. इसके अलावा न सिर्फ उसका पासपोर्ट जब्त किया जाएगा बल्कि उसके इंटरनेट इस्तेमाल करने पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी.
छह महीने से हो रहा है प्रदर्शन
बता दें कि ईरान में बीते 6 महीनों से हिजाब के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. आरोप है कि इस दौरान पुलिस और कट्टरपंथियों ने कई लड़कियों की हत्या कर डाली. इन प्रदर्शनों की शुरुआत महसा अमीनी (Mahsa Amini) नाम की महिला की मौत से हुई थी.