कनाडा (Canada) में पढ़ाई करने वाले लगभग 700 भारतीय स्टूडेंट्स (Indian Students) को कनाडाई सरकार (Canadian Government) की तरफ से डिपोर्ट (Deport) करने का डर सता रहा है. द कैनेडियन प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने 700 भारतीय स्टूडेंट्स को अपने देश से डिपोर्ट कर वापस भारत भेजने का फैसला कर लिया है. दरअसल इन सभी स्टूडेंट्स पर फर्जी ऑफर लेटर के जरिए एडमिशन लेने का आरोप है. डिपोर्ट किए जाने के डर से सैकड़ों भारतीय स्टूडेंट्स ने कनाडा में प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
ये भी देखें: एयर इंडिया की रिप्लेसमेंट फ्लाइट रूस से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना
आपको बता दें कि इसी सिलसिले में इससे पहले वहां से पंजाब की रहने वाली लवप्रीत सिंह को डिपोर्ट किया गया था और उसके बाद अब काफी स्टूडेंट्स को और भारत वापस भेजने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,पिछले कुछ सालों में कनाडा में पढ़ने वाले भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है, जिनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स पंजाब प्रांत से हैं.
ये भी देखें: अमेरिकी यूनिवर्सिटी के पास हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 5 लोग घायल