Russia: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने एक बड़ी जानकारी शेयर की है मंत्रालय ने आज बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध में रूसी सेना में सहायक के रूप में काम करने के लिए उद्देश्य से गये हुए 20 भारतीय नागरिकों से दूतावास से उन्हें रूसी सेना की सेवा से बाहर निकालने एवं स्वदेश वापसी का अनुरोध किया है जिस पर भारतीय दूतावास रूसी सरकार से संपर्क में है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में कहा, ‘‘हमें पता है कि लगभग 20 लोग फंसे हुए हैं. हम उन्हें जल्द से जल्द निकालने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहे हैं.हमने दो बयान जारी किए हैं जो आपने देखे हैं.
हमने लोगों से यह भी कहा है कि वे युद्ध क्षेत्र में नहीं जाये और ऐसी कठिन स्थितियों फंस न जाएं. हम यहाँ नई दिल्ली और मास्को दोनों जगह रूसी अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें: Israel–Hamas War: गाज़ा युद्ध में 30 हजार से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
रूस में फंसे भारतीयों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह हमारी समझ है कि वहां 20 लोग हैं जो रूसी सेना के साथ सहायक स्टाफ या सहायक के रूप में काम करने के लिए वहां गए हैं. ये वे लोग हैं जिन्होंने हमसे संपर्क किया है, और हमारी समझ है कि हमारे पास यह वह संख्या है जो इस समय वहां हैं.
जायसवाल ने कहा कि ये लोग मास्को स्थित भारतीय दूतावास तथा भारतीय दूतावास, रूसी सरकार के संपर्क में है और उन भारतीय नागरिकों को रूसी सेना से बाहर निकालने के लिए बातचीत कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि ये भारतीय रूस के अलग अलग स्थानों पर स्थित हैं.