San Francisco's Indian Consulate vandalised by Khalistan Supporters: अमेरिका (USA) के सैन फ्रांसिस्को (san francisco) स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में खालिस्तानी (Khalistani) समर्थकों ने आग लगाने की कोशिश की है. हालांकि, इसमें भारतीय दूतावास को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा.
सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग ने आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. इस घटना में कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचा है.
संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. मामले की जांच अमेरिकी एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने शुरू कर दी है.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अमेरिका सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है. अमेरिका में राजनयिक सुविधाओं या विदेशी राजनयिकों के खिलाफ बर्बरता या हिंसा एक आपराधिक अपराध है.
बता दें अमेरिका में 5 महीने में यह दूसरी घटना है. इससे पहले अमृतपाल को रिहा करने की मांग को लेकर खालिस्तान समर्थकों ने मार्च में इसी दूतावास को घेरा था.