PM Modi in Australia: पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. जहां उन्होंने आस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज के साथ भारतीय समुदाय को संबोधित किया. पीएम मोदी ने भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी बताते हुए कहा कि- 'भारत हज़ारों वर्षों की जीवंत सभ्यता है. भारत हज़ारों वर्षों की जीवंत सभ्यता है.' मोदी ने कहा कि- 'भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है. भारत के पास संसाधनों की भी कमी नहीं है. आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है और भारत के 140 करोड़ लोग विकसित भारत का सपना देख रहे हैं.'
भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का आधार बहुत बड़ा- पीएम मोदी
ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के संबंधों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- 'भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार कहीं ज्यादा बड़ा है. इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है.' इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. पीएम ने कहा कि जल्द ही ब्रिस्बेन में भारत का नया कॉन्सुलेट भी खोला जाएगा.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi Australia Visit: ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम, ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने की अगवानी