Eid al-Fitr:यूएई ने 'ईद-उल-फितर' 2023 का एलान कर दिया है. चांद देखने की परंपरा के बाद ये आधिकारिक एलान किया गया. यूएई की चांद देखने वाली समिति ने गुरुवार यानि 20 अप्रैल को पुष्टि की कि ईद अल फितर का पहला दिन शुक्रवार 21 अप्रैल को पड़ेगा. समिति ने घोषणा की कि इस्लामिक महीने शव्वाल का पहला दिन शुक्रवार को होगा और गुरुवार, 20 अप्रैल रमजान का आखिरी दिन होगा.
वहीं भारत में चांद का दीदार नहीं होने के कारण शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज के साथ ही 29वां रोजा भी रखा जाएगा. सऊदी अरब में आज ईद के चांद का दीदार हो गया है. इस कारण वहां शुक्रवार को 'ईद-उल-फितर' (Eid al-Fitr) मनाए जाने का ऐलान किया गया है. इसके चलते अब भारत में शुक्रवार को चांद का दीदार होने एक दिन बाद यानी शनिवार को ईद मनाई जाएगी.
यहां भी क्लिक करें: Ramadan 2023: कब होता है अलविदा जुमा? क्या है रमज़ान की अहमियत?