भूकंप (Earthquake in turkey) से हुई तबाही के बाद भारत ने तुर्की को राहत सामग्री (India sent relief material to turkey) भेजी है. ये राहत सामग्री पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही तुर्की के लिए भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए पहुंचाई गई. पीएम ऑफिस (PM Office) की ओर से जारी बयान के मुताबिक तुर्की के लिए भारत की ओर से NDRF और चिकित्सा दलों को भी रवाना किया गया.
इस बाबत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी ट्वीट किया. भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने भी भारत सरकार द्वारा दी गई मदद के लिए आभार जताते हुए कहा कि जरूरत के समय काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है.