India-Russia Friendship: भारत और रूस की सालों पुरानी दोस्ती को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने नई विदेश नीति का प्लान जारी किया है, जिसमें स्पष्ट संदेश दिया गया है कि भारत रूस का अहम साझेदार बना रहेगा. पुतिन की सरकार ने एक बार फिर दोहराया है कि उनके लिए भारत के साथ रिश्तों की अहमियत आने वाले दिनों में और बढ़ेगी.
रूस की कोशिश होगी कि भारत के साथ कारोबार, निवेश, तकनीक से जुड़े द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ़ किया जाए. हालांकि रूस ने भारत की तरह ही चीन को भी अपना अहम साझेदार बताया है. साथ ही नए मसौदे नें रूस ने भारत की सदस्यता वाले तीन संगठनों ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका), शंघाई सहयोग संगठन (SCO) और RIC (रूस-भारत-चीन) को और मजबूत बनाने की बात कही है.
यहां भी क्लिक करें: Pakistan Inflation : दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान, अब मदद के लिए आगे आया चीन