भारत के साथ जारी तनाव के बीच कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रूडो ने लिखा कि, हैप्पी नवरात्रि! "मैं हिंदू समुदाय के सदस्यों और इस त्योहार को मनाने वाले सभी लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं.
" कनाडाई पीएम ने इस बाबत रविवार को एक बयान भी जारी किया जिसमें बताया गया कि हिंदू समुदाय के लिए दुनिया और कनाडा में नवरात्रि मनाने के लिए इकट्ठा होंगे.
ट्रूडो ने कहा कि नवरात्रि हिंदू आस्था का सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहारों में शामिल है जो स्त्री ऊर्जा के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. ट्रूडो बोले कि डायवर्सिटी कनाडा की बड़ी ताकत है.
ये भी देखें: इजराइल के साथ खड़े बाइडेन ने मारी पलटी, राष्ट्रपति बोले- गाजा पर कब्जा बड़ी गलती