सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत के बीच विवाद जारी है. इस बीच कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख पोइलिवरे ने अहम बयान दिया है.
कनाडाई नेता प्रतिपक्ष पोइलिवरे का कहना है कि आठ साल से सत्ता में होने के बाद भी जस्टिन ट्रूडो भारत के साथ रिश्ते नहीं बना पाए.
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं. अगर वे कनाडा के राष्ट्रपति बनेंगे तो भारत और कनाडा के बीच अच्छे रिश्ते बहाल करेंगे.
पोइलिवरे ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि जो लोग कनाडा में मंदिरों को नुकसान पहुंचाते हैं, जो लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं या जो लोग संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, उन्हें आपराधिक मामलों का सामना करना चाहिए.