पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan) की सरकार में कानून मंत्री रहे फवाद चौधरी को पत्रकारों से बदजुबानी करना महंगा पड़ गया. फवाद चौधरी (fawad chaudhry) और पत्रकारों के बीच बुधवार को राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में सुप्रीम कोर्ट के बाहर जोरदार भिड़ंत हो गई. वो यहां मीडिया को संबोधित करने के लिए आए थे और इसी दौरान एक वरिष्ठ पत्रकार ने उनसे इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी (bushra bibi) की सहेली फराह खान (farah khan) को लेकर सवाल पूछना चाहा. इस पर फवाद चौधरी भड़क गए और पत्रकार को 'किराए का टट्टू' का कह दिया. इसके बाद वहां मौजूद सभी पत्रकार भी तन गए और कहा, 'फवाद चौधरी बकवास बंद करो और माफी मांगों'.
Latest Hindi News Live: देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स यहां देखें
फवाद चौधरी की इस बदजुबानी पर पाकिस्तान (Pakistan) के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर (Hamid Mir) ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'फवाद चौधरी ने पत्रकार बिरादरी को कम करके आंका. फवाद चौधरी भूल गए हैं कि अब वह सूचना मंत्री नहीं रहे हैं. बता दें कि इमरान कुर्सी जाने और संसद के भंग होने के ठीक बाद बुशरा बीबी की दोस्त फराह खान दुबई (Dubai) फरार हो गई हैं. उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. फराह के अलावा इमरान खान की पार्टी PTI के भी कई नेता विदेश भाग रहे हैं.
Rajasthan के गैंगस्टर देवा गुर्जर की मौत पर सुलगा कोटा शहर..भीड़ ने पुलिस को भी खदेड़ा