Imran Khan Address to Nation: इमरान खान ने शुक्रवार रात एक बार फिर अपने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत की तारीफ की. इमरान खान बोले कि भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता. भारत एक खुद्दार देश है. किसी की हिम्मत नहीं कि कोई भारत को आदेश दे सके. भारत की विदेश नीति आजाद है. इसके साथ ही इमरान खान ने देश में 10 अप्रैल को प्रदर्शन का ऐलान किया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे रविवार को सड़कों पर निकलें.
ये भी पढ़ें| US Missile: जंग का बढ़ा खतरा! अमेरिका ने बनाई नई परमाणु बम गिराने वाली मिसाइल
Imran Khan के भाषण की बड़ी बातें-