पाकिस्तान में सियासत बदलने के बाद भी ड्रामा जारी है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा (Pakistan Punjab Assembly) शनिवार को उस वक्त अखाड़ा बन गई, जब इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी PTI के नेताओं ने डिप्टी स्पीकर पर हमला कर दिया. PTI के नेताओं ने सदन की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजरी (Deputy Speaker Muhammad Mazari) की थप्पड़ों से पिटाई कर दी.
पहले फेंका लोटा, फिर जड़े थप्पड़
ये हंगामा उस वक्त हुआ जब सूबे का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधानसभा सत्र बुलाया गया था. एसेंबली में सेशन शुरू होते ही PTI के नेता वेल में आ गए. PTI के नेता अपने साथ लोटा लेकर आए थे. उन्होंने पहले लोटा फेंककर हमला किया और जब इससे भी मन नहीं भरा तो वेल में आकर डिप्टी स्पीकर के बाल खींचे और थप्पड़ों की बरसात कर दी.
पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani media) रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान विधानसभा में सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और किसी तरह डिप्टी स्पीकर को विधानसभा भवन से बाहर लेकर आए. दरअसल, लाहौर हाई कोर्ट (Lahore High Court) के निर्देश पर पाकिस्तान में पंजाब के लिए नया मुख्यमंत्री चुना जाना है. पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए हमजा शाहबाज (Hamza Shahbaz) और चौधरी परवेज इलाही (Chaudhry Pervaiz Elahi) के बीच मुकाबला है. इस सत्र की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजरी कर रहे थे. हमजा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हैं. जबकि, पीएमएल-क्यू और पीटीआई पार्टी इलाही को समर्थन दे रही है.