पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) की कानूनी टीम को अल-कादिर ट्रस्ट मामले की सुनवाई से पहले पार्टी प्रमुख से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है, जिसके आरोप में उन्हें एक दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. इमरान की गिरफ्तारी के बाद की पहली तस्वीर सामने आई है. बता दें कि भ्रष्टाचार के एक मामले में मंगलवार को नाटकीय रूप से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘‘चार से पांच दिन’’ के लिए देश की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की हिरासत में रखा जा सकता है और उन्हें इमरान खान को एफ-8 कोर्ट कॉम्प्लेक्स और ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स जी 11/4 में ले जाने के बजाय न्यू पुलिस गेस्ट हाउस, पुलिस लाइंस में पेश किया जा रहा है, जिसे 'विशेष सुनवाई' के लिए अदालत का एकमुश्त दर्जा दिया गया है. पाकिस्तान सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
UGC : अब वैदिक गणित और योग भी यूजीसी के नए कोर्स में शामिल, गाइडलाइन जारी
इससे पहले लंदन में नवाज शरीफ के घर के सामने और कैलिफोर्निया में भी इमरान के समर्थन में नारेबाजी हुई. इमरान के समर्थन में पीटीआई ने लोगों से आह्वान किया है कि पाकिस्तान के लोगों को बाहर आना चाहिए और मौके पर पहुंचना चाहिए, ये आपके देश के लिए 'अभी नहीं तो कभी नहीं' वाला समय है. पार्टी ने बुधवार को पाकिस्तान में संपूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है जिसका असर भी दिख रहा है.