पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. इमरान खान जितनी बड़ी राजनीतिक शख्सियत हैं, रईसी में भी उतने ही आगे हैं. करोड़ों की संपत्ति के मालिक इमरान खान की गिनती सबसे अमीर पाकिस्तानी नेताओं (Rich Pakistani Politician) में की जाती है. वेबसाइट siasat.pk के अनुसार, देश के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर सियासी कमान संभाल चुके इमरान खान की कुल संपत्ति (Imran Khan Net Worth) 50 मिलियन डॉलर है. ये करीब 410 करोड़ रुपये है. इस आंकड़े को पाकिस्तानी करेंसी में देखें तो इमरान खान की कुल संपत्ति करीब 1450 करोड़ रुपये से अधिक है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने बड़ी रकम अलग-अलग कारोबार में लगाई है.
ये भी पढ़े: इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से झटका, गिरफ्तारी पर नहीं लगी रोक
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan Prime Minister) बनने के दौरान इमरान खान की ओर से साल 2018 में जो दस्तावेज जमा कराए गए थे, उनके मुताबिक उन्होंने अपनी संपत्तियों में 4 बकरों का भी जिक्र किया था, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये है. इसके अलावा उनके अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 6 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा थी. इमरान खान के पास बनिगाला में एक बड़ा बंगला है. लाहौर के जमन पार्क सहित दूसरी जगहों पर घर भी हैं. हालांकि, खास बात ये है कि पूर्व पीएम इमरान खान एक हेलिकॉप्टर के मालिक हैं, लेकिन उनके नाम पर कोई कार रजिस्टर्ड नहीं है.