पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं. इस बाबत पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट पेश की गई है जिसके मुताबिक जेल में इमरान खान को देसी घी में बना हुआ मटन और चिकन परोसा जा रहा है. इन सुविधाओं में एक शानदार बेड, कुर्सी, एयर कूलर, प्रेयर रूम, कुरान, किताबें, न्यूजपेपर, थर्मस, खाना, व्यक्तिगत सामान और यहां तक कि एक मेडिकल टीम भी मुहैया कराई जा रही है.
पंजाब आईजी जेल मियां फारूक नजीर ने जेल का दौरा कर इमरान को प्रदान की जा रहीं सुविधाओं की जांच की. जेल अधिकारियों के मुताबिक जेल में इमरान खान वेस्टर्न टॉयलेट, वॉश बेसिन, खजूर, शहद, टिशू पेपर और इत्र भी दिए जा रहे हैं.
इसी बीच इमरान खान के परिवार ने आशंका जताई है कि उन्हें खाने में जहर दिया जा सकता है. इन सभी आशंकाओं की वजह से इमरान के परिजनों ने उन्हें घर से भोजन और पानी दिए जाने की मांग की है.
G20 Summit: पुतिन ने फोन पर की पीएम मोदी से बात, बोले G-20 की बैठक में आएंगे रूसी विदेश मंत्री