पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran khan) को एंटी टेररिज्म कोर्ट (Anti terrorism court) से बड़ी राहत मिल गई है.हिंसा मामले में इमरान को दो जून तक अंतरिम जमानत मिली है.वहीं भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मामलों में भी इमरान को संभावित एक्शन के पहले राहत मिली है.
जमानत के बाद इमरान खान ने अपनी पार्टी PTI के खिलाफ साजिश की बात कही है.उन्होंने कहा कि देश के हालात काफी खराब हो चुके हैं जिसके लिए मैं अकेला लड़ रहा हूं.आगे इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में मौलिक अधिकार खत्म हो चुके हैं.
इधर जुमे की नमाज के बाद इमरान पर बड़े एक्शन की तैयारी है.इमरान के घर में आतंकियों को खोजने के लिए भी 400 से अधिक पुलिस कर्मी सर्च ऑपरेशन को तैयार हैं.