Artemis II मिशन के लिए NASA ने 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नाम बताए हैं, जो अगले साल के अंत तक चांद पर जाएंगे, जिनमें एक महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. इस टीम में अमेरिकी नौसेना के पूर्व पायलट रीड वाइसमैन, अफ्रीकी अमेरिकी नौसैनिक विक्टर ग्लोवर, अंतरिक्षयात्री क्रिस्टीना कोच, कनाडाई अंतरिक्ष यात्री जेरेमी हैनसेन शामिल हैं. इन चारों में अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच हैं, जो चंद्रमा के चारों ओर जाने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री होंगी
बता दें ये एस्ट्रोनॉट्स अगले साल के शुरुआत में चंद्रमा के चारों तरफ चक्कर लगाकर वापस धरती पर आएंगे. 50 साल बाद नासा की तरफ से चार अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेजा जाएगा.