यमन समर्थित हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में भारत आ रहे तेल टैंकर पर फिर से मिसाइल से हमला कर दिया है. विद्रोही संगठन ने शनिवार को कहा कि उनकी मिसाइलों ने एंड्रोमेडा स्टार तेल टैंकर को निशाना बनाया. उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वे गाजा युद्ध में इजराइल से लड़ रहे फिलिस्तीनियों के समर्थन में क्षेत्र में वाणिज्यिक जहाजों पर हमला जारी रखे हुए हैं.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने कहा कि जहाज के मालिक ने जहाज के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी है. हूती के प्रवक्ता याह्या सारेया ने कहा कि पनामा-ध्वजांकित जहाज ब्रिटिश स्वामित्व वाला था. लेकिन एलएसईजी डेटा और एंब्रे के अनुसार, शिपिंग डेटा से पता चलता है कि इसे हाल ही में बेचा गया था.
आपको बता दें कि हूतियों ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने यमन के सादा प्रांत के हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया.
इसे भी पढ़ें- US पुलिस की अश्वेत व्यक्ति के साथ बदसलूकी, गर्दन को घुटने से दबाया, हो गई मौत