पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय की लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन हो रहा है ये कहना है पाकिस्तानी हिंदू नेता और सीनेट के सदस्य दानेश कुमार पलयानी का, उन्होंने सिंध प्रांत में गंभीर मानवाधिकार संकट पर चिंता व्यक्त की है.
पाकिस्तानी हिंदू नेता और सीनेट सदस्य दानेश कुमार पलयानी ने गंभीर मानवाधिकारों के दुरुपयोग में शामिल "प्रभावी लोगों के खिलाफ" निष्क्रियता के लिए सरकार की आलोचना भी की है.देश की संसद में बोलते हुए सीनेटर दानेश कुमार पलयानी ने कहा कि "पाकिस्तान का संविधान जबरन धर्म परिवर्तन की अनुमति नहीं देता है और न ही कुरान".
दानेश कुमार पलयानी का ट्वीट
पल्यानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हिंदुओं की बेटियां कोई लूट का माल नहीं है कि कोई जबरन उनका धर्म परिवर्तन करा दे, सिंध में हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मासूम प्रिया कुमारी के अपहरण को दो साल हो गए हैं, सरकार इन प्रभावशाली लोगों पर कार्रवाई नहीं करती.