Henley Passport Index 2024: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 की लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर फ्रांस है. फ्रांस के पासपोर्ट के जरिए 194 देशों में बिना वीजा के पहुंचा जा सकता है. हालांकि फ्रांस के साथ ही पहले नंबर पर जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन भी हैं. वहीं, भारत पिछले साल से एक पायदान नीचे गिरकर 85वें स्थान पर आ गया है. उधर, पाकिस्तान अपने पहले नंबर की तरह ही 106 पर है.
बता दें कि बांग्लादेश इस साल 101 से 102 पर पहुंच गया है. वहीं पड़ोसी देश मालदीव 58वें स्थान पर है, जिसके नागरिक 96 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं.
चीन इस बार 66वें नंबर से गिरकर 64वें नंबर पर आ गया है. अमेरिका के पासपोर्ट रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला है. पहले यह 7वें पायदान पर था, लेकिन 2024 में अमेरिका 6वें स्थान पर पहुंच गया है. अमेरिका के लोग 189 देशों में बिना वीजा के ट्रैवल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Israel जाने वाले हथियारों को उतारने-चढ़ाने के लिए तैयार नहीं है भारतीय कर्मचारी