इजरायली हमलों के बीच हमास ने भी दक्षिणी इजरायल के Moshe Haim Shapira पर रॉकेट दागा. हमास के इस हमले के बाद इजरायली नागरिक आवासीय भवनों से भाग गए और सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो गए. खबर है कि हमास ने तेल अवीव स्थित इजरायल के सबसे बड़े बेन गुरियन हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया जिसके बाद सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया गया.
हालांकि, इजरायली अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हमारे सभी यात्री सुरक्षित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को इजरायल में लेबनान से कई संदिग्ध विमान घुसे जिसके बाद इजरायल में सायरन बजने लगे.
लेबनान से कई संदिग्ध विमान घुसने के बाद ही इजरायल के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने का निर्देश दिया गया. हालांकि, इजरायली सेना के प्रवक्ता ने लेबनान से किसी भी विमान की इजरायल में एंट्री होने से इनकार किया है.
Israel-Hamas War: इजरायल ने बनाई 'यूनिटी गवर्नमेंट', जानिए जंग में क्यों होता है इसका इस्तेमाल