Good Friday, बैंक हॉलीडे (Bank Holiday) और वीकेंड ने इस बार लोगों को मस्ती करने का फुल मौका दिया. दुनियाभर में इस लंबे वीकेंड के दौरान लोगों ने खूब इंजॉय किया. लंदन में लेट नाइट पार्टी (Late Night Party) के बाद यूथ सड़कों पर निकले और जमकर हंगामा भी काटा.
युनाइटेड किंग्डम (यूके) में इस लंबे वीकेंड के दौरान पब, बार, क्लब में यूथ का जमावड़ा रहा. कईयों ने ईस्टर थीम वाली ड्रेस भी पहनीं. लड़कियों ने रिवीलिंग आउटफिट्स भी पहनें.
London के Newcastle में क्लब से निकले यूथ ने धमाल मचाया. ये तस्वीर मैनचेस्टर सिटी सेंटर की है जिसमें 4 सहेलियां पिक्चर क्लिक करवाती दिखाई दे रही हैं.
पार्टी लवर्स का क्रेज खूब परवान चढ़ा. नाइट आउट के बाद ऐसी तस्वीरें भी सामने आई जिसमें यूथ सड़कों पर गिरते पड़ते दिखाई दिए. कई यूथ ऐसे थे जिन्होंने मनपसंद ड्रेस पहनी और दिल खोलकर पार्टी की.
इन तस्वीरों की एक वजह ये भी थी कि कोविड की वजह से लंबा लॉकडाउन लोग देख चुके हैं. अब, यूथ को 4 दिन की छुट्टियां मिली तो उन्होंने झूम झूमकर जश्न मनाया.