अब तक सबसे बड़ा नुकसान झेल रहे गौतम अडानी (gautam adani)ने अब हिंडनबर्ग से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए अमेरिकी की महंगी और विवादित मामलों के केस लड़ने में माहिर अमेरिकी लॉ फर्म वॉचटेल (US Law Firm Wachtell) को हायर किया है.
ये भी देखे:PM ने 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, रेलवे के लिए क्रांति बताया
अड़ानी की पैरवी करेगी अमेरिकी लॉ फर्म वॉचटेल
तो बता दें कि अमेरिकी लॉ फर्म वॉचटेल (Wachtell)विवादित मामलों में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए दुनिया भर में मशहूर है. ये फर्म बीते साल 2022 में भी खूब चर्चा में रही थी. दरअसल, डेलावेयर कोर्ट में वॉचटेल ने ही ट्विटर की ओर से पैरवी करते हुए इस डील को पूरा करने के लिए एलन मस्क(Elon Musk) को मजबूर कर दिया था. वॉचटेल लॉ फर्म न केवल अपने केस लड़ने के हुनर के लिए मशहूर है, वहीं ये सबसे महंगी लॉ फर्मों में से एक है.
ये भी पढ़े:कोरोना काल में आरोग्य सेतु ऐप से सरकार ने लिया था आपका डाटा, जानिए कहां गया ?