थाईलैंड (Thailand) के पटाया (Pataya) में भारतीयों को जुआ (Gambling) खेलना मंहगा पड़ गया. दरअसल 80 भारतीयों को पुलिस ने एक लग्जरी होटल में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार (Arrest) किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एशिया पटाया होटल में आधी रात को छापेमारी के दौरान जुआ खेलने वालों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी देखें: दिसंबर से अब तक 20 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक यूक्रेन युद्ध में मारे गए- अमेरिका
एक रिपोर्ट के मुताबित होटल का रूम भारतीयों ने सिर्फ जुआ खेलने के लिए लिया था. होटल से कुल 93 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें से 80 लोग भारतीय थे. पुलिस ने जुआरियों के पास से भारतीय रुपये के साथ साथ इलैक्ट्रानिक गैजेट्स को भी जब्त किए हैं. पुलिस के मुताबिक इस पूरे इवेंट को एक 32 साल की थाई महिला हैंडल कर रही थी.
ये भी देखें: काठमांडू में एयर इंडिया की फ्लाइट 20 मिनट तक क्यों हवा में लगाती रही चक्कर?- जानिए