G20 सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी PM मोदी और भारत की तारीफ करते नहीं थक रहा. इसी कडी़ में एक यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार ने कहा कि, "आने वाले दिनों में लोग मोदी साहब पर PHD करेंगे और मोदी भारत को और आगे ले जाने की दिशा में काम करेंगे".
साजिद तरार ने कहा, "भारत को चाय वाला मिला है जो देश को इतना आगे ले जा रहा है, पाकिस्तान को भी कोई समोसे या फल वाला ढूंढ लेना चाहिए लेकिन जरूरी ये है कि वो पाकिस्तान की चिंता करने वाला हो".
पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स के इस पैनल में शामिल अशंफी ने कहा कि,"भारत के लोग अपने PM पर भरोसा करते हैं और उसी भरोसे के बदौलत पीएम मोदी दुनियाभर में भारत को बुलंदी पर पहुंचाने की कोशिश करते हैं".
एक अन्य पेनलिस्ट जुबैर सलीम ने कहा, "कुछ पाकिस्तानी लोग अन्य देशों से पैसा लेकर देश में गद्दारी करते हैं लेकिन भारतीयों में अंदर से अच्छाई है और इसीलिए ये देश तरक्की कर रहा है".
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ी आतंकी साजिश हुई फेल, तीन IED को किया नष्ट