Bali G20 Summit 2022: इंडोनेशिया के बाली में G20 समिट 2022 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के बीच तीखी नोकझोंक हुई. दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही देशों के नेताओं ने जो मुलाकात की थी, वो बातचीत लीक हो गई. इस बात से चीनी राष्ट्रपति खासा नाराज हो गए और जब वे जस्टिन ट्रूडों से मिले, उन्होंने दो टूक कह दिया कि ऐसा नहीं होना चाहिए था.
अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चीनी राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो को कह रहे हैं कि ये ठीक नहीं था. इस प्रकार से बातचीत नहीं की जा सकती है. अब शी जिनपिंग की इस नाराजगी पर तुरंत जस्टिन ट्रूडो का भी जवाब आ गया. उन्होंने कहा कि कनाडा में हम हमेशा से ही खुलकर बात करने में विश्वास रखते हैं, आगे भी वो जारी रहने वाला है. आगे भी साथ काम करेंगे, लेकिन कई मुद्दे होंगे, जिन पर हम शायद सहमत ना हों.
बता दे जी 20 एक अंतरराष्ट्रीय मंच है और यहां पर दुनिया के बड़े नेता साथ आते हैं. ऐसे में उस मंच पर दो देशों के नेताओं के बीच इस प्रकार की जुबानी नोकझोंक हैरान कर गई है. जो वीडियो सामने आया है, उसमें शी जिनपिंग का गुस्सा साफ नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कनाडा पीएम भी दो टूक अपना जवाब दे रहे हैं. इस नोकझोंक के बाद दोनों नेता हाथ मिलाते हैं और वहां से निकल जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election: गुजरात की गलियों में वोट मांग रहे हैं 'मोदी जी'! सेल्फी के लिए दिखी दीवानगी