French President: पीएम मोदी का फ्रांस दौरा अंतिम पड़ाव पर है. वो अपने साथ कई यादें समेट कर आ रहे हैं. इससे पहले हिन्दी में ट्वीट करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) ने लिखा है कि प्रिय नरेन्द्र मोदी पेरिस में आपका स्वागत है.
भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी, विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं. मैक्रों ने शुक्रवार सुबह ये ट्वीट किया था. आपको बता दें कि पीएम मोदी के फ्रांस दौरे का आज आखिरी दिन है. उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है.