खाली सड़कें.. सूनसान रास्ते.. शांत शहर.. हर तरफ वीरानी.. सुनाई दे रही है तो हवा की सरसराहट और जानवर के बोलने की आवाज.. तस्वीरें फ्रांस (France) की हैं, जहां कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कर्फ्यू (curfew) लगाना पड़ा है. नए साल के मौके पर जब दुनिया के कई हिस्सों में लोग जश्न मना रहे थे, तब फ्रांस के रीयूनियन आइलैंड के लोग घरों में थे, क्योंकि बाहर कोरोना का खतरा और पाबंदियां थीं.
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने यहां कर्फ्यू लगाया है. शनिवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, फ्रांस में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2 लाख 19 हजार 126 नए मामले दर्ज हुए. लगातार चौथा दिन ऐसा रहा जब यहां 2 लाख से अधिक मामले सामने आए.