चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) की पांच साल में एक बार होने वाली नेशनल कांग्रेस शनिवार को खत्म हो गई. शी जिनपिंग (Xi Jinping) की तीसरी बार ताजपोशी के बीच बड़ा ड्रामा देखने को मिला. शी जिनपिंग से पहले चीन के राष्ट्रपति रहे हु जिंताओ (Hu Jintao) को महासम्मेलन से हाथ पकड़कर बाहर कर दिया गया. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सब शी जिनपिंग के इशारे पर हुआ. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिनपिंग के बगल में बैठे थे पूर्व राष्ट्रपति जिंताओ के पास दो लोग आते हैं और उन्हें जबरदस्ती बैठक से बाहर ले जाते हैं.
FATF की ग्रे-लिस्ट से बाहर आया पाकिस्तान, चार सालों में हुआ इतना नुकसान...
जिनपिंग से खूंखार थे हु जिंताओ
हु जिंताओ वर्तमान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के धुर विरोधी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिन्ताओ निकलना नहीं चाहते हैं और विरोध भी करते हैं लेकिन उन्हें हाथ पकड़कर ग्रेट हॉल से निकाल दिया गया. माना जाता है कि एक समय में हु जिंताओ जिनपिंग से भी खूंखार थे. उन्होंने तिब्बत और शिनजियांग (Tibet-Xinjiang) में चीन विरोधी आवाज को कड़ाई से कुचला था.