Imran Khan: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी ANI से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान (Imran Khan) खान को 5 साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. निर्वाचन आयोग ने तोशाखाना मामले में विदेशी नेताओं से मिले गिफ्ट को बेचकर मिले रुपयों को छिपाने के जुर्म में इमरान खान के खिलाफ यह कदम उठाया है.
निर्वाचन आयोग के इस फैसले का मतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. वहीं चुनाव आयोग के फैसले के बाद इमरान खान की पार्टी के महासचिव असद उमर ने कहा है कि वो आयोग के फैसले को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती देंगे.
यहां भी क्लिक करें: South China Sea: चीन की नई “दादागिरी”, साउथ चाइना सी में फिलीपींस की बोट पर वॉटर कैनन से किया वार
इस्लामाबाद की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख खान (70) को तोशाखाना मामले में ‘भ्रष्टाचार’ का गुनाहगार पाया था और उन्हें तीन साल की कैद की सजा सुनायी थी. उसके शीघ्र बाद शनिवार को उन्हें यहां जमां पार्क आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था. वह फिलहाल पंजाब प्रांत की अटक जेल में हैं.
उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वह समय से पहले नेशनल असेंबली भंग करने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को पत्र लिखेंगे। उनके इस कदम का मकसद साल के अंत में प्रस्तावित आम चुनावों के लिए अतिरिक्त समय पाना है.