Sri Lanka New President: श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. श्रीलंका संसद के स्पीकर (Speaker) महिंदा यापा अभयवर्धने (Mahindra Yapa Abhaywardene) इसका औपचारिक ऐलान किया. उधर, गोटबाया के इस्तीफे के बाद श्रीलंका के नए राष्ट्रपति को लेकर अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है. श्रीलंका के सियासी गलियारों में इस वक्त तीन नामों की चर्चा जोरों पर हैं.
श्रीलंका की मुख्य विपक्षी दल समागी जन बालबेया (SJB) पार्टी के नेता साजिथ प्रेमदासा अगले राष्ट्रपति के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं. एसजेबी गठबंधन (SJB Allaince) के के पास फिलहाल 53 सांसद (MP) हैं. अगर प्रेमदासा टूट कर अलग हुए 43 स्वतंत्र सांसदों (Independent MP), जेवीबी के 3 और तमिल नेशनल अलायंस (TNA) के 10 सांसदों का समर्थन हासिल कर लेते हैं तो वो फिर श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Booster dose: आज से कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज हुआ फ्री, जानें कहां लगवा सकते हैं टीका
राष्ट्रपति पद के दावेदारों में दुलस दहम कुमारा अलहप्परुमा के नाम की भी चर्चा जोरों पर है. अलहप्परुमा सत्ताधारी गठबंधन की पसंद हैं. महिंदा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री (Former Cabinet Minister) रहे अलहप्परुमा को राजपक्षे परिवार (Rajapaksa Family) का करीबी माना जाता है. सत्तारूढ़ गठबंधन के पास सबसे ज्यादा सांसद तो हैं. लेकिन उनके पास 113 का जादुई आंकड़ा नहीं हैं. 43 निर्दलीय सांसदों के अलग गुट बना लेने के बाद उनके पास सिर्फ 103 सांसद बचे हैं.
इसे भी पढ़ें : पत्नी को खौलती कड़ाही में उबालकर मारा, दूसरे मर्दों के साथ सोने से पत्नी ने किया था इनकार
छठी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री (Prime Minister) नियुक्त हुए और कार्यवाहक राष्ट्रपति Acting President रानिल विक्रमसिंघे भी इस रेस में शामिल हैं. हालांकि संसद में उनकी पार्टी के पास सिर्फ एक सीट है. लेकिन गोटाबाया राजपक्षे के भाई बासिल राजपक्षे (Basil Rajapakse) समेत सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (SLPP) के कुछ वर्गों का समर्थन उन्हें हासिल है.
आपको बता दें कि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए 20 जुलाई को वोटिंग (Voting) होने की संभावना है.